शहर में भाजपा की महिला पार्षद और उनके पति से सोमवार रात करीब 10 बजे तीन युवकों की ओर से गाली गलौच व अभद्रता करने का मामला सामने आया है। आखिर में महिला पार्षछ ने एक युवक को पकड़कर उसे थप्पड़ भी जड़ दिया। लेकिन बाद में तीना भाग गए। कुछ देर बाद पुलिस मौेक पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। यह मामला अलवर नगर निगम के वार्ड 50 की पार्षद नेहा सैनी व उनके पति राजू सैनी का है। वे साेमवार रात को अपने बच्चे के साथ किसी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे।लेकिन जैसे ही जिला अस्पातल के सामने उनका वाहन रुका। बाइक पर आए तीन युवकों ने अभद्रता करना शुरू कर दिया। गाली गलौच करने लग गए। इसके बाद युवक जिला अस्पताल के अंदर चले गए। बाद में पार्षद ने अपने एक दो परिचित को बुलाया। उसके बाद जिला अस्पताल में युवकों को ढूंढ़ा गया। वहां दो युवक मिले। एक को पार्षद ने थप्पड़ जड़ दिया। उसके बाद युवक अस्पताल से भाग गए। कुछ देर बाद पुलिस भी आई। लेकिन तब तक युवक चले गए थे। उसके बाद पुलिस युवकों की तलाश में है। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान में जुट गई है। पार्षद के पति राजू सैनी ने कहा कि अगर सरेराह एक जनप्रतिनिधि के साथ ऐसी हरकत हो सकती है, तो आमजन खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा।