दौसा जिले के एक पुलिस थाने में महिला ने दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। एफआईआर में पीड़िता ने 5 फरवरी की रात का घटनाक्रम बताया है कि वह कमरे में सो रही थी, तभी अचानक एक युवक गलत काम करने के उद्देश्य से उसके कमरे में घुस गया और छेड़छाड़ करने लगा। जिसका विरोध करते हुए कहा कि आप मेरे रिश्तेदार लगते हो, गलत काम क्यों कर रहे हो। इसके बावजूद युवक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया। रिपोर्ट में बताया है कि पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर एकअन्य शख्स दौड़कर मौके पर आया और बचाने की कोशिश की। जहां आरोपी सुरेश उसके सिर पर डंडे से हमला कर फरार हो गया। इससे वह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता ने नाक की बाली और कान का कुंडल गायब होने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कराया है। पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है।