डूंगरपुर की धंबोला थाना पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गुजरात राज्य से सटे राजस्थान के मांडली सरकारी शराब के ठेके पर सेल्समैन था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। धंबोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि 2 अप्रैल को लोकसभा चुनावों के दौरान अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने गुजरात बॉर्डर से सटे मांडली बॉर्डर पर नाकाबंदी कर एक इनोवा कार पकड़ी। कार से अवैध शराब बरामद की थी। पुलिस ने शराब तस्करी करते अल्ताफ पुत्र याकूब हुसैन दीवान निवासी मदा मोहल्ला सरसिया तालाब रोड, वडोदरा गुजरात को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने शराब को मांडली सरकारी शराब की दुकान के सेल्समैन के जरिए तस्करी करने की बात बताई थी। इसके बाद से पुलिस आरोपी को तलाश कर रही थी। पुलिस ने आरोपी मुकेश (22) पुत्र रत्ना डामोर निवासी रामसोर बड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।