सीकर में 17 साल की नाबालिग लड़की की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। नाबालिग रात के समय घर से बिना बताए कहीं पर चली गई। अब पुलिस नाबालिग लड़की की तलाश कर रही है। इस संबंध में नाबालिग लड़की की मां ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। रात को बेटी गायब हुई नाबालिग लड़की की मां ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि 14 मार्च की रात उनकी बेटी उनके पास ही चारपाई पर सो रही थी। रात को करीब 12 बजे वह टॉयलेट करने के लिए उठी तो उन्हें अपनी बेटी चारपाई पर दिखाई नहीं दी। उन्होंने आस-पड़ोस और रिश्तेदारी में काफी तलाश की लेकिन बेटी का कुछ भी पता नहीं चल पाया। फिलहाल अब नाबालिग लड़की की मां की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। विवाहिता भी बिना बताए घर से गायब वहीं 28 साल की शादीशुदा महिला की गुमशुदगी का मामला भी सामने आया है। पति ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि उनकी पत्नी 3 मार्च को घर से बिना बताए कहीं पर चली गई। जिसकी उन्होंने काफी तलाश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया।