माउंट आबू में गर्मी का मौसम शुरू होते ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। शुक्रवार शाम 5 बजे आरना हनुमानजी मंदिर के पास भील बस्ती के जंगल में आग लग गई। आग आधा हेक्टेयर क्षेत्र में फैल गई। वन विभाग की टीम ने फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर 2 घंटे में आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। डीएफओ शुभम जैन के नेतृत्व में क्षेत्रीय वन अधिकारी गजेंद्र सिंह और ईको क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रवण कुमार विश्नोई सहित 15 सदस्यों की टीम ने नगर पालिका की फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर 2 घंटे में आग पर काबू पा लिया। यह मार्च-अप्रैल में लगी आग की तीसरी घटना है। इससे पहले 30 मार्च को सात घूम से छिपा बेरी के बीच जंगलों में आग लगी थी। फॉरेस्ट की टीम ने 24 घंटे में उस पर काबू पाया था। 26 मार्च को आरना, वीर बाबा और सात घूम के पास भी आग लगी थी। वहां 20 सदस्यों की टीम ने आग को काबू में किया था। वन विभाग ने आग की घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए हैं। डीएफओ जैन ने 3 अप्रैल को छिपा बेरी फॉरेस्ट नाका पर औचक जांच अभियान शुरू किया है। उन्होंने पर्यटकों से अपील की है कि वे रास्ते में न रुकें और जलती बीड़ी-सिगरेट न फेंकें। साथ ही जंगल में आग लगने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करने और अवैध रूप से जंगल में प्रवेश न करने की भी अपील की है।