0d108bb1 b8e5 4e6b 9219 f1f170ef9f001752472213735 1752475307 f4IHyh

बूंदी के लाखेरी क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। माखीदा टोल प्लाजा के पास एक ट्रक और वैन की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब अंता से चौथ का बरवाड़ा माता जी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की वैन टोल से माखीदा रोड की तरफ मुड़ रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। घायलों में अंता (बारां) निवासी दिया कुमारी (रघुवीर की पुत्री) और मोहित (पाना चंद के पुत्र) की हालत गंभीर है। दोनों को लाखेरी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद कोटा रेफर कर दिया गया है। देईखेड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है। कंटेंट: ओमपाल सिंह

Leave a Reply