whatsapp image 2025 03 18 at 73405 pm 1742310595 neo1PF

माथुर सभा, जयपुर की ओर से मंगलवार को एम.आई. रोड स्थित होटल में भव्य होली मिलन समारोह हुआ। इस मौके पर समाज के लोगों ने एक साथ मिलकर त्योहार की खुशियां मनाईं। रंगों और संगीत से सजे इस आयोजन में होली गीतों की गूंज और डांस ने माहौल को उत्साह से भर दिया। सभा के महासचिव डॉ. आदित्य नाग ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष डॉ. दीपा माथुर और अवधेश माथुर ने दीप जलाकर किया। मंच संचालन प्रीतिका ने संभाला, जबकि होली गीतों की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। सभा की अध्यक्ष डॉ. दीपा माथुर ने स्वागत भाषण में सभी का अभिनंदन किया और समाज के कल्याण व सहयोग के लिए निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष के.एन. माथुर, जनरल अनुज माथुर, पूर्व महासचिव प्रदीप माथुर और संयुक्त सचिव अवधेश माथुर मौजूद थे। कार्यक्रम में अंताक्षरी प्रतियोगिता हुई, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। सभा के कोषाध्यक्ष हेमेंद्र माथुर ने बताया कि जरूरतमंद कायस्थ परिवारों, विधवाओं और स्टूडेंट्स के लिए अनुदान राशि दी गई है। यह सहायता समाज सेवा के प्रयासों को और मजबूत करेगी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होली थीम पर आधारित हाउसी रहा, जिसका संचालन सांस्कृतिक सचिव मधु माथुर ने किया। इस दौरान विदेशी पर्यटकों ने भी होली गीतों पर डांस कर भारतीय संस्कृति का आनंद लिया।

By

Leave a Reply