जोधपुर जिले के ग्रामीण की विशेष टीम ने मादक पदार्थ तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए 5000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कापरड़ा थाने में दर्ज मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार चल रहा था। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया- फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन धरकर भर चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत जिला विशेष टीम की ओर से कापरड़ा थाने के 5000 रुपए के फरार इनामी आरोपी महेंद्र पुत्र सूरजा राम निवासी तिलवासनी पुलिस थाना बिलाड़ा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आगे की जांच के लिए पुलिस थाना पीपाड़ शहर को सुपुर्द किया गया। बता दे की एक दिन पहले ही पुलिस ने बोरुंदा थाने में 5000 के फरार इनामी आरोपी विक्रम पुत्र गंगाविशन निवासी तिलवासनी को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी मादक पदार्थ तस्करी के मामले में वांछित था।