बांसवाड़ा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने प्रतापगढ़ में अभिषेक शर्मा और उसके पिता सुरेश शर्मा की 1 करोड़ 44 लाख रुपए की संपत्ति को फ्रीज कर दिया है। महानिरीक्षक उदयपुर रेंज राजेश मीना के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ (1) के तहत यह कदम उठाया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी पिता-पुत्र ने मादक पदार्थों की तस्करी से कमाए गए धन से प्रतापगढ़ में एक व्यवसायिक रिसॉर्ट का निर्माण कराया था। पुलिस ने इस संपत्ति को फ्रीज करने का प्रस्ताव कंपिटेंट अथॉरिटी को भेजा था। अथॉरिटी से मंजूरी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।