Site icon Raj Daily News

मानव तस्करी रोकने को सेमिनार आयोजित

भरतपुर| रेलवे सुरक्षा बल कोटा मंडल द्वारा मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत मानव तस्करी के खिलाफ जनजागरूकता बढ़ाने हेतु सेमिनार आयोजित किया गया। इस आयोजन में बचपन बचाओ आंदोलन (एनजीओ) का सहयोग लिया गया। कार्यक्रम में आरपीएफ, जीआरपी और वाणिज्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। रेलवे परिसरों और ट्रेनों में मानव तस्करी की घटनाओं की रोकथाम, बच्चों की पहचान, रेस्क्यू और पुनर्वास की प्रक्रिया में रेल कार्मिकों को प्रशिक्षित करना। इसमें ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर संदिग्ध गतिविधियों की पहचान, तस्करों की निगरानी और त्वरित कार्रवाई पर जानकारी दी गई। आरपीएफ कोटा मंडल ने वर्ष 2025 में मई तक 89 बच्चों को तस्करी से मुक्त कराया, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 50% अधिक है। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक ललित कुमार धुरंधर मंडल सुरक्षा आयुक्त नवीन कुमार, अजय कुमार शर्मा, सहायक सुरक्षा ओमप्रकाश रावत, आरपीएफ प्रभारी और निरीक्षक प्रदीप कुमार तिवारी, वीरेंद्र यादव और प्रधान आरक्षक योगेश कुमार मौजूद रहे।

Exit mobile version