Site icon Raj Daily News

मानसून भरपूर… अब एक भी जिला सूखा नहीं; अगले 3 दिन अच्छी बारिश

जयपुर | प्रदेश में मानसून सीजन में अब तक 156.47 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 127.37% ज्यादा है। वहीं, लगातार मानसून एक्टिव होने से अब एक भी जिला सूखा नहीं है। जबकि पिछली जुलाई के पहले हफ्ते तक 14 जिले सूखे की चपेट में थे। आगे क्या : पश्चिमी जिलों में बरस रहा मानसून, अच्छी बारिश जारी रहेगी बीते 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में जमकर बारिश हुई है। जालोर, झुंझुनूं, सीकर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर में अच्छी बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिन अच्छी बारिश होगी। नदियों से घिरा जलदुर्ग… झालावाड़ में मानसून परवान पर है। कालीसिंध और आहू नदी ने तीन तरफ से जलदुर्ग को घेर लिया है। ऐसे में गागरोन स्थित विश्व विरासत में शामिल जलदुर्ग का प्राकृतिक सौंदर्य भी निखर उठा है। जलदुर्ग के सामने ही आहू और कालीसिंध नदी का संगम होता है।

Exit mobile version