Site icon Raj Daily News

मानसून में जलभराव की समस्या पर एक्शन:कलेक्टर ने छीतरिया ताल समेत शहर के नालों का किया दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश

धौलपुर में मानसून के दौरान जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने शहर का दौरा किया। उन्होंने छीतरिया ताल का निरीक्षण किया और जल निकासी की व्यवस्था की जानकारी ली। कलेक्टर ने नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता गुमान सिंह को नियमित निगरानी के निर्देश दिए। कच्चे नालों को अवरोध मुक्त रखने और नियमित जल निकासी सुनिश्चित करने को कहा। मचकुंड रोड, पुराने कोर्ट परिसर और हुंडावाल रोड तक के प्रमुख नालों की जेसीबी से सफाई के आदेश दिए। अवरुद्ध स्थानों को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को जलभराव से आमजन को होने वाली परेशानी को रोकने के लिए समन्वय बनाकर काम करने को कहा। आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा और तहसीलदार अल्का सक्सेना भी मौजूद रहे।

Exit mobile version