झालावाड़ में सक्रिय मानसून के दौरान जनसुविधाओं की व्यवस्था को लेकर मिनी सचिवालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने पीएचईडी विभाग को जल स्रोतों की शुद्धता पर ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जल में नियमित क्लोरीनेशन की जांच करने को कहा। बिजली विभाग को बारिश से प्रभावित विद्युत पोल, ट्रांसफॉर्मर और लाइनों की तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए गए। करंट से होने वाले हादसों से बचाव के लिए जनता को जागरूक करने को कहा गया। नगर परिषद को नालों की समय पर सफाई और कचरे के उचित निपटारा के निर्देश दिए गए। जलभराव और संक्रमण को रोकने पर जोर दिया गया। हरियालो राजस्थान अभियान के तहत जिले में 26 लाख पौधारोपण का लक्ष्य है। अब तक 5 लाख से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। कलेक्टर ने बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधारोपण करने के निर्देश दिए।स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों पर सतर्क रहने को कहा गया। सभी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं और चिकित्सकीय स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ शंभुदयाल मीणा, एसडीएम अभिषेक चारण सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बीमारियों की रोकथाम के लिए सर्वे कराएं डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए फॉगिंग, लार्वा सर्वे व आवश्यक दवाओं का छिड़काव नियमित रूप से किया जाए। राठौड़ ने सभी विभागों को संपर्क पोर्टल एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त जनशिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही, ई-फाइलिंग प्रणाली में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए कहा। बैठक में अन्य विभागीय योजनाओं, आपदा प्रबंधन एवं विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि मानसून के इन दिनों में सभी अधिकारी पूरी सतर्कता और गंभीरता से कार्य करें ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो और जिले में शांति, स्वच्छता एवं सुव्यवस्था बनी रहे।

Leave a Reply