Site icon Raj Daily News

मानसून वापस सक्रिय होने लगा:65 प्रतिशत पहुंची आर्द्रता, दो दिन में बारिश के आसार

orig 267 1 1721173054 w7TK2b

नमी लगातार बरकरार है। मंगलवार को 65 प्रतिशत नमी रही। इस वजह से धूप ना होने के बाद भी पसीना निकलना बंद नहीं हुआ। घुटन भरी गर्मी के बीच मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। दरअसल मानसून वापस सक्रिय होने लगा है। एक दो दिनों में बारिश हो सकती है। माहौल नमी ने तैयार कर दिया है। 65 प्रतिशत तक नमी पहुंच गई। 70 के ऊपर जाते ही बारिश के आसार और मजबूत होते हैं। हालांकि दोपहर बाद बादलों ने धूप को रोक दिया पर पसीना फिर भी आना बंद नहीं हुआ। मौसम विभाग ने एक कम दबाव के क्षेत्र बनने के कारण एक दो दिन में बारिश की संभावना जताई है जिसमें पूर्वी राजस्थान के साथ बीकानेर और जोधपुर संभाग भी शामिल हैं। उनके मुताबिक मंगलवार को छत्तीसगढ़ व आसपास के विदर्भ क्षेत्र के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 18 जुलाई के आसपास बनने की संभावना है। साथ ही मानसून ट्रफ लाइन भी दक्षिणी राजस्थान के भागों से होकर गुजर रही है। इसलिए आने वाले 5 दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा। इससे कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 17-18 जुलाई को बारिश तेज होने तथा कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश होने की संभावना है। 17 जुलाई को जोधपुर संभाग व 18 जुलाई को शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस बीच बीती रात का न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया।

Exit mobile version