दौसा में मानसून पूरी तरह मेहरबान है और जिले के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। बुधवार दोपहर को महुवा, मेहंदीपुर बालाजी, बैजूपाडा इलाके में मध्यम बारिश हुई, इसके बाद शाम को जिला मुख्यालय समेत आसपास के इलाके में बारिश का दौर करीब 30 मिनट तक चला। साथ में घने बादल छाए रहने और तेज हवा चलने से मौसम पूरी तरह सुहावना बना रहा। जिला मुख्यालय का देवगिरी पर्वत पर हल्के बादलों की आवाजाही से प्राकृतिक दृश्य देखने को मिला। जिले में बुधवार शाम 5 बजे तक महुवा में 35 एमएम, कुण्डल में 29 एमएम, मंडावर में 18 एमएम, बसवा में 8 एमएम, बैजूपाडा में 4 एमएम और सिकराय में एक एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं जिले के सिकराय क्षेत्र में अब तक सर्वाधिक 617 एमएम और सबसे कम निरझरना क्षेत्र में 156 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। ऐसे में मानसून के लगातार सक्रिय बने होने से आगामी दिनों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा।