बूंदी के लाखेरी क्षेत्र में सोमवार रात मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मालगाड़ी के लोको पायलट की सूचना पर आरपीएफ और लाखेरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल मॉर्चुरी में रखवाया। युवक का शव काफी क्षत विक्षत होने से चेहरे से पहचान नहीं हो पाई है। उसके एक हाथ पर अंग्रेजी में डीएम लिखा हुआ है। दिल्ली मुबंई रेलवे लाइन पर लाखेरी के पास पापड़ी रेलवे नाले के पास रात साढ़े दस बजे एक युवक कोटा से सवाई माधोपुर जा रही मालगाड़ी के सामने आ गया। युवक के मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मालगाड़ी के लोको पायलट ने लाखेरी स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद आरपीएफ और लाखेरी पुलिस मौके पर पहुंची। युवक का शव क्षत विक्षत हालत में डाउन लाइन के पास पड़ा हुआ था। चेहरे से युवक की पहचान नहीं हो पाई। लाखेरी पुलिस का मामला होने के चलते शव को पटरियों से हटाकर अस्पताल मॉर्चुरी में शिफ्ट करवाया है। युवक के एक हाथ पर अंग्रेजी में डीएम लिखा हुआ है। युवक के पास पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला है। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है। पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी है। कंटेंट- ओमपाल सिंह