whatsapp image 2024 07 26 at 105515 1721977587 Owva1h

अलवर के GRP थाना अंतर्गत स्थानीय मथुरा रेलवे लाइन NEB एक्सटेंशन के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। GRP थाने के हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि नदबई के कटारा गांव निवासी 45 वर्षीय राजेश कुमार शर्मा अलवर में एनईबी एक्सटेंशन में किराए का मकान लेकर रहता था। यहीं पास के गार्ड की नौकरी करता था। बीती रात वह अपने कमरे से निकला और कुछ ही देर बाद राजेश कुमार शर्मा की मौत की सूचना परिजनों को मिली। परिजन भी मौके पर आ गए थे। जहां मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत होना बताया गया। मृतक राजेश कुमार शर्मा के तीन बच्चे हैं। जीआरपी थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बाइट सत्येंद्र कुमार हेड कांस्टेबल जीआरपी

By

Leave a Reply