cover gif 2 1742025034 hXiiEN

सीकर में धुलंडी के दिन युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया। युवक घर में अकेला था। छोटा भाई आया और उसके कमरे में गया तब घटना का पता चला। सुसाइड से पहले अपनी पत्नी को उसके पीहर छोड़कर आया था। कमरे से एक चार पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें अपने कारखाना मालिक पर उसके नाम पर लोन लेकर पैसे नहीं चुकाने का आरोप लगाया है। पूरी बात का एक वीडियो बनाकर भी रिश्तेदार को भेजा था। दरअसल, युवक जिस कारखाने में काम करता था, उसके मालिक ने उसके नाम पर लोन लिया था। लोन नहीं चुकाने पर एजेंट उसे परेशान करते थे। घटना बुधवार रात करीब 9 बजे की है। शव एसके हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। उद्योग नगर थाने में कारखाना मालिक पंकज शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पत्नी और बेटी को अपने ससुराल छोड़कर आया था युवक रामरतन सैनी (40) पुत्र गिरधारीलाल सैनी शहर के वार्ड 29 अनाड़ी कोठी का रहने वाला था। धुलंडी के दिन अपनी पत्नी को उसके पीहर छोड़ने गया था। ससुराल से दोपहर में वापस आकर अपने आस-पास के लोगों से मिला था। युवक के छोटा भाई धर्मेंद्र भी पड़ोस में ही रहता है। माता-पिता भी उसके साथ रहते है। छोटा भाई रात को उसके घर आया और कमरे में गया। तब भी रामरतन नहीं उठा। उसने देखा तो रामरतन का शरीर ठंडा पड़ा हुआ था। वह तुरंत हॉस्पिटल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक के एक बेटा है, जो अपने दादा-दादी के पास था। वहीं बेटी मां के साथ ननिहाल गई थी। युवक के नाम पर कारखाना मालिक ने लोन लिया था इलाके के जनप्रतिनिधि सुरेश सैनी और राजेश सैनी ने बताया- युवक फतेहपुर रोड पर पिंक हाउस की गली में पंकज शर्मा के यहां एल्युमिनियम और कांच के कारखाने पर काम करता था। कारखाना मालिक ने युवक के कागज लगाकर लोन लिया था लेकिन वह चुका नहीं पा रहा था। इस पर लोन कंपनी के एजेंट युवक को परेशान कर रहे थे। युवक मेंटली टॉर्चर हो चुका था। अब हमारी मांग है कि मृतक के नाम पर जो भी लोन चल रहे हैं, वह माफ किए जाए। मालिक पंकज पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो। सुसाइड से पहले बनाया वीडियो सुसाइड से पहले युवक ने अपने किसी रिश्तेदार को खुद का बनाया वीडियो भेजा था, जिसमें वह अपने मालिक की ओर से लिए गए लोन और ब्याज के पैसों का जिक्र कर रहा था। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा- भाईजी (मालिक) ऑनलाइन लोन पर लोन लेते रहे। दूसरों से ब्याज पर भी रुपए मंगवा लिए लेकिन जब चुकाने की बारी आई तो रंग दिखा दिया। सुसाइड नोट में लिखा- सरकार से भी शिकायत की भारत सरकार को शिकायत करते हुए लिखा- सरकार ने बड़ी-बड़ी कंपनियों को हजारों पावर दे रखी है। किसी कंपनी का पैसा आमजन नहीं चुका पाए तो उसे सजा दी जाती है और संपत्ति छीन ली जाती है। वही कंपनी आम जनता के रुपए लेकर भाग जाए तो सरकार कुछ नहीं करती। पत्नी से माफी मांगी- अपने भाई धर्मेंद्र को बच्चों का ध्यान रखने की बात कही है। अपनी पत्नी संतोष से माफी मांगते हुए कहा- ‘मैं तुम्हारा वचन नहीं निभा सका।’

By

Leave a Reply

You missed