ca2f22af f1eb 4c3a ad63 6b7a09e1b9981749627834090 1749628436 uH6ohR

करौली में माली समाज का सातवां सामूहिक विवाह सम्मेलन 2 नवंबर 2025 को देवउठनी एकादशी के अवसर पर आयोजित किया जाएगा। महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान छात्रावास में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैं। समिति के पदाधिकारी मंडरायल क्षेत्र के धौरेटा, टोंके का पुरा और आसपास के गांवों में प्रचार कर रहे हैं। समिति के सचिव रामगोपाल माली, संस्थान के प्रवक्ता गोपाललाल माली और अन्य पदाधिकारी पोस्टर और पंपलेट वितरित कर रहे हैं। वे समाज के पंच-पटेलों और वरिष्ठजनों से मिलकर विवाह योग्य जोड़ों को सम्मेलन में शामिल करने का आग्रह कर रहे हैं। पदाधिकारियों के अनुसार यह आयोजन समाज को एकजुट करने के साथ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को विवाह के खर्च से राहत देगा। इस दौरान माली समाज छात्रावास निर्माण के लिए भी ग्रामीणों से सहयोग मांगा जा रहा है। प्रचार अभियान को ग्रामीणों का अच्छा समर्थन मिल रहा है। टोंके का पुरा से कल्याण, रमेश, पिल्लू समेत कई लोग और धौरेटा से मंगल पटेल, देपाल सहित अनेक ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल हुए। पदाधिकारियों को विश्वास है कि समाज की एकता से यह आयोजन सफल होगा।

Leave a Reply