जयपुर | श्री माहेश्वरी समाज की ओर से होली के अवसर पर ‘हास्यम्-2025’ कवि सम्मेलन एवं होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित होगा। यह कार्यक्रम 16 मार्च को रात 8 बजे से एमपीएस जवाहर नगर के तक्षशिला ऑडिटोरियम में होगा। समाज महामंत्री मनोज मूंदड़ा ने बताया कि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवि अपनी हास्य-व्यंग्य रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाएंगे। कवि तेजनारायण शर्मा (ग्वालियर), डॉ. प्रवीण शुक्ल (दिल्ली), महेन्द्र अजनबी (दिल्ली), संजय झाला (दौसा), रास बिहारी गौड़ (अजमेर), गोविन्द राठी (शुजालपुर, म.प्र.) और प्रहलाद चांडक (जयपुर) मंच संभालेंगे।

By

Leave a Reply