orig0521fraud91606340685 1720844515 O1GHGO

सीकर के उद्योग नगर इलाके में मिठाई की दुकान का सामान दिलवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। नवलगढ निवासी दिनेश कुमार ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि वर्तमान में वह सीकर में रहते हैं। उन्हें सीकर में मिठाई की दुकान अपने भाई की प्रोपराइटरशिप में करने के लिए दुकान किराए पर ली। जिसका मुहूर्त 3 मार्च को था। दिनेश कुमार ने इस बारे में सीकर में ही मिठाई की दुकान पर काम करने वाले जेठा से जान-पहचान की। दिनेश कुमार ने जेठा से दुकान की ओपनिंग करवाने और वर्कर बताने के लिए बात की। जेठा ने दिनेश को पुखराज पुरोहित के नंबर दिए जो जयपुर में जोधपुर स्वीट्स का काम करता है। पुखराज ने कहा कि वह अपनी दुकान का सामान बेचना चाहता है। सामान के बदले उसने दिनेश से 2.50 लाख रुपए मांगे जो दिनेश ने उसे भेज दिए। पुखराज ने कहा कि 3 मार्च से पहले आपकी दुकान पर सामान पहुंच जाएगा। लेकिन दुकान की ओपनिंग के दिन तक सामान नहीं पहुंचा। जब इस बारे में दिनेश ने दोनों से बातचीत की तो दोनों एक दूसरे पर बात टालते रहे। जिसके चलते दुकान की ओपनिंग भी नहीं हो सकी। फिलहाल उद्योग नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

By

Leave a Reply

You missed