Site icon Raj Daily News

मीट विवाद में चाचा-भतीजे की मौत, शव परिजनों को सौंपे:मामले में 14 आरोपी नामजद, 4 को डिटेन किया; तलाश में जगह-जगह दबिश

अजमेर में चिकन के भाव को लेकर हुए विवाद में चाचा-भतीजे की मौत हो गई थी। पुलिस ने आज सुबह दोनों के शव परिजनों को सौंपे। मामले में 4 आरोपियों को डिटेन किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। मृतक के भाई के बयान पर रामगंज थाना पुलिस ने 14 आरोपियों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। रामगंज थाना पुलिस ने देर रात कलेक्टर के आदेश पर पोस्टमॉर्टम करवाया था। जानकारी अनुसार- रामगंज थाना पुलिस ने खूनी संघर्ष में जान गंवाने वाले इमरान और शाहनवाज के परिजन की शिकायत पर देर रात हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। रात 12 बजे के करीब कलेक्टर के आदेश पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया गया। प्रारंभिक जांच में इमरान को 6 बड़े घाव लगे। पेट में छुरा लगने से उसके लंग्स डैमेज हो गए। शाहनवाज को 10 से 12 घाव लगे हैं। एक वार उसके दिल पर हुआ जिससे दिल डैमेज हो गया। 14 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज रामगंज थाना पुलिस ने दोनों मृतकों के रिश्तेदार ब्यावर रोड निवासी इरफान पुत्र अब्दुल के बयान पर मुकदमा दर्ज किया है। घायल इरफान ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई इमरान भतीजा शाहनवाज और अन्य लोगों के साथ दुकान पर काम कर रहे थे। तभी कई लोग हथियारों से लैस होकर चाकू, छुरी बेसबॉल डंडे आदि लेकर दुकान पर आकर हमला कर दिया। जिससे उसके भाई इमरान, भतीजा शाहनवाज, शाहबाज, शाहरुख सलमान सभी के चोट आई। उसके साथ उसके सभी को जेएलएन लेकर पहुंचे। जहां उसके भाई इमरान और भतीजा शाहनवाज के गंभीर चोट आने से मृत्यु हो गई। रामगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया से सड़क तक संघर्ष मंगलवार को रामगंज स्थित किसान भवन के सामने पाकीजा मीट शॉप पर दो पक्ष के करीब 25-30 लोगों ने चाकू छोड़ तलवार और लाठियां से एक दूसरे पर हमला कर दिया। हमले में पाक़ीज़ा मीट शॉप के मालिक इमरान वह उसके भतीजे शाहनवाज पुत्र शब्बीर अहमद की मौत हो गई। हमले में दोनों पक्षों के साथ लोग घायल हो गए। खून से लथपथ घायलों को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया जहां दोनों पक्ष के लोगों ने हंगामा किया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार थानों का जाब्ता अस्पताल में तैनात कर दिया गया। पुलिस कमरों की फुटेज से आरोपियों की पहचान में जुटी है। पुलिस के अनुसार चिकन के भाव को लेकर दोनों कारोबारी में सोमवार से ही विवाद चल रहा था। व्हाट्सएप ग्रुप में शुरू हुआ यह विवाद मंगलवार को सड़क तक पहुंच गया। अधिकारियों को निर्देश पर पुलिस ने मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात कर रखा है। यह खबर भी पढ़ें…. अजमेर में 5-रुपए को लेकर चाचा-भतीजे की चाकू मारकर हत्या;VIDEO:7 घायल, 50 से ज्यादा लोगों ने किया हमला; वॉट्सऐप पर शुरू हुआ था विवाद

Exit mobile version