moments 2025 03 13t224229349 1741886190 6RP1s7

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन का फाइनल मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। मुकाबला 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोनर्न स्टेडियम में होगा। मुंबई ने गुरुवार को एलिमिनेटर में गुजरात जायंट्स को 47 रन से हराया। ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई के लिए हैली मैथ्यूज और नैटली सिवर ब्रंट ने फिफ्टी लगाई। दोनों ने 77-77 रन की पारियां खेलीं, दोनों के बीच 133 रन की पार्टनरशिप भी हुई। गुजरात से डैनिले गिबसन ने 2 विकेट लेने के बाद 34 रन की पारी भी खेली। मैथ्यूज-नैटली ने बड़े स्कोर तक पहुंचाया
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी MI ने पावरप्ले में यस्तिका भाटिया का विकेट गंवा दिया। उन्होंने 14 गेंद पर 15 रन बनाए। उनके बाद हैली मैथ्यूज और नैटली सिवर ब्रंट ने पारी संभाली। मैथ्यूज और ब्रंट ने टीम को 150 के पार पहुंचाया। मैथ्यूज 50 गेंद पर 77 रन बनाकर आउट हुईं। हैली के बाद नैटली ने टीम को 200 के करीब पहुंचाया। वे 41 गेंद पर 77 रन बनाकर आउट हुईं। नैटली और मैथ्यूज के बीच दूसरे विकेट के लिए 133 रन की पार्टनरशिप हुई। हरमनप्रीत ने 200 के पार पहुंचाया
आखिर में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 12 गेंद पर 36 रन की पारी खेली और टीम को 213 के स्कोर तक पहुंचा दिया। गुजरात से डैनिले गिबसन ने 2 विकेट लिए। काशवी गौतम को 1 विकेट मिला। जबकि आखिरी बैटर रनआउट हुईं। गुजरात की शुरुआत खराब
214 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात ने पहले ही ओवर में बेथ मूनी का विकेट गंवा दिया। वे 6 ही रन बना सकीं। उनके बाद हरलीन देओल और कप्तान एश्ले गार्डनर 8-8 रन बनाकर आउट हो गईं। टीम ने 43 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। डैनिले गिबसन ने फीब लीचफिल्ड के साथ पारी संभाली। गिबसन 34 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद लीचफिल्ड भी 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। काशवी गौतम 4 ही रन बना सकीं। टीम ने 112 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए। फूलमाली जीत नहीं दिला सकीं
भारती फूलमाली ने आखिर में सिमरन शेख के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। दोनों ने बड़े-बड़े शॉट्स खेले, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाईं। भारती ने 20 गेंद पर 30 रन बनाए। वहीं सिमरन 17 रन बनाकर आउट हुईं। गुजरात 19.2 ओवर में 166 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। मुंबई के लिए हैली मैथ्यूज ने 3 विकेट लिए। अमीलिया केर ने 2 विकेट लिए। नैटली सिवर ब्रंट और शबनिम इस्माइल ने 1-1 विकेट लिया। 3 बैटर रनआउट भी हुईं। दोहरा प्रदर्शन करने वालीं हैली मैथ्यूज प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। 15 मार्च को फाइनल
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स 3 साल में दूसरी बार WPL के फाइनल में भिड़ेंगी। दोनों के बीच 2023 में पहले सीजन का फाइनल भी हुआ था, तब मुंबई ने टाइटल जीता था। दिल्ली को पिछले साल बेंगलुरु के खिलाफ फाइनल में हार मिली थी। टीम लगातार तीसरा फाइनल खेलेगी। पॉइंट्स टेबल के टॉप पर थी दिल्ली
WPL में 5 टीमें हिस्सा लेती हैं। ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचती है। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर होता है। इसे जीतने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई करती है।

By

Leave a Reply