whatsappvideo2024 09 14at22402pm ezgifcom resize17 1749530152 pbSYbQ

बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए अजमेर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम इस साल ज्यादा एक्टिव रही। पिछले साल के मुकाबले इस साल चेकिंग बढ़ाई है। वहीं जुर्माना राशि भी ज्यादा लगाई। मुकदमे की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले ये संख्या कम रही। बता दें कि पिछले साल से इस साल छीजत भी कम हुई। पिछले साल छीजत 9.68 थी और इस साल छीजत भी 7.56 प्रतिशत ही रही। साल 2023-24 में विजिलेंस टीम ने 15 हजार 575 जगहों पर चेकिंग की और 45 करोड़ 72 लाख 69 हजार का जुर्माना लगाया, साथ ही 6191 मुकदमे दर्ज किए। वहीं साल 2024-25 में विजिलेंस टीम ने 16 हजार 853 जगहों पर चेकिंग की और 49 करोड़ 14 लाख 83 हजार का जुर्माना लगाया, साथ ही 3518 मुकदमे दर्ज किए। विजिलेंस टीम के एडिशनल एसपी बुधराज ने बताया-बिजली चोरी पकड़ने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए और क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा जगहों पर जांच कर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई नियमित रूप से जारी है। पिछले दो साल में की गई चेकिंग, जुर्माना व मुकदमे – एक नजर अजमेर डिस्कॉम को स्थाई मुखिया का इंतजार अजमेर डिस्कॉम को स्थाई मुखिया का इंतजार है। डिस्कॉम में प्रबन्ध निदेशक नरेन्द्रसिंह निर्वाण का कार्यकाल पूरी होने के बाद 20 फरवरी 2024 को सरकार ने अजमेर डिस्कॉम के चीफ इंजीनियर के.पी. वर्मा को प्रबन्धक निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा। इसके बाद डिस्कॉम ने प्रबन्ध निदेशक के पदों के लिए वैकेंसी भी निकाली और आवेदन लिए, लेकिन अब तक स्थाई नियुक्ति नहीं की गई है।

Leave a Reply

You missed