Site icon Raj Daily News

मुकुंदरा के जंगल से निकलकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा भालू:ट्रेन के टकराने से टूटी पसलियां हुई मौत, पशु चिकित्सकों ने किया पोस्टमार्टम

whatsapp image 2025 07 15 at 094337 fotor 20250715 1752553040 IZUdfs

कोटा मुकुंदरा टाइगर सेंचुरी से निकलकर एक भालू दरा स्टेशन के पास पहुंच गया। सुबह के करीब साढ़े 3 बजे भालू ट्रेन से टकरा गया तो ट्रैक पर बैठा रहा। भालू को रेल पटरियों पर देखकर कर्मचारी घबरा गए। कर्मचारियों ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर में वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया टीम ने भालू का रेस्क्यू किया तब वो मर चुका था। ट्रेन से टकराया भालू पशु चिकित्सक तेजिंदर रियाड़ ने बताया कि कल सुबह सूचना मिली रेलवे ट्रैक पर एक भालू बैठा हुआ है मौके पर पहुंचे भालू को ट्रेंकुलाइज किया तब तक वो मर चुका था। 6 बजे तक भालू को रेस्क्यू कर दरा रेस्ट हाउस लेकर आए। यहां पर भालू का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम में नजर आया कि भालू की पसलियां टूटी हुई थी। जिससे वो गंभीर घायल हो गया था। रेलवे के कर्मचारियों ने भालू का ट्रेन से टकराना बताया था।भालू एडल्ट था। दारा रेस्ट हाउस में पोस्टमार्टम के बाद में भालू का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पहले हो चुकी बाघ की मौत दरा में ट्रेन से टकराकर पहले भी एक बाघ की मौत हो चुकी है। इसके अलावा कई अन्य जंगली जानवर भी यहां ट्रेन की चपेट में आ चुके हैं।

Exit mobile version