सवाई माधोपुर जिले में विधानसभा खंडार के बालेर में गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान सभा को भी उनके संबोधन करने का प्रोग्राम है। जिसे लेकर चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र में भी भाजपा कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं।
बुधवार को खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने चौथ का बरवाड़ा मुख्यालय एवं अन्य स्थानों पर दौरा कर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। साथ ही कार्यक्रम को लेकर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया। इस दौरान लोगों ने उन्हें समस्या से अवगत भी कराया। कल दोपहर में आएंगे सीएम शर्मा
विधायक जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर करीब 12:30 बजे बालेर पहुंचेंगे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जिसे लेकर पूरी विधानसभा में तैयारी की गई है। इसी को लेकर बुधवार को चौथ का बरवाड़ा में मंडल अध्यक्ष बाबूलाल सैनी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई। जिसमें विधायक जितेंद्र गोठवाल ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया।
इस दौरान क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने ईसरदा बांध का पानी चौथ का बरवाड़ा तहसील के सभी गांव में पहुंचने के लिए विधायक से मुख्यमंत्री को अवगत कराने की मांग की। जिस पर विधायक जितेंद्र गोठवाल ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराने के बारे में कहा। इसके साथ ही क्षेत्र में सड़कों के विकास को लेकर भी समीक्षा की गई तथा और अधिक विकास कार्य किए जाने को लेकर सुझाव लिए गए।
