रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से वन्यजीव प्रेमियों खुशखबरी आई है। यहां रणथम्भौर की कुंडेरा रेंज फिर से किलकारी गूंजी है। बुधवार को टाइगर रिज़र्व की रेंज कुण्डेरा में मादा बाघिन (RBT-103) ने 2 शावकों को जन्म दिया था। जिसे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुभ संकेत बताया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री शर्मा ने गुरुवार सुबह सोशल साइट X पर ट्वीट किया है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने किया X पर ट्वीट रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की रेंज कुण्डेरा में मादा बाघिन (RBT-103) दो शावकों के साथ कैमरे में नजर आई है, जिससे दो शावकों के जन्म की पुष्टि होना हमारी सरकार की वन्यजीव संरक्षण नीतियों की सफलता का प्रतीक है। शावकों की आयु लगभग 3-5 माह की है, और मादा बाघिन RBT-103 ने प्रथम बार शावकों को जन्म दिया है, जो इस क्षेत्र में बाघों की जनसंख्या वृद्धि का शुभ संकेत है। हमारी सरकार वन्यजीव संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। आपको बता कि टाइगर रिज़र्व की रेंज कुण्डेरा में मादा बाघिन (RBT-103) ने 2 शावकों को जन्म दिया है। बाघिन अपने दोनों शावकों के साथ कुंडेरा रेंज कैमरा ट्रैप में कैद हुई थी। फिलहाल वन विभाग की ओर से शावकों की कैमरा ट्रैप से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।RBT-103 बाघिन टी-73 की बेटी है। जिसकी उम्र करीब साढ़े आठ साल है। फिलहाल बाघिन की टेरेटरी रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की कुंडेरा में है। जहां बाघिन व उसके दोनों शावकों की फोटो कैमरा ट्रैप में कैद हुई थी।