Site icon Raj Daily News

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में 71 हजार पशु चयनित

भीलवाड़ा | पशुपालकों को पशुधन हानि से सुरक्षा देने के लिए मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना शुरू की। योजना में जन आधार कार्ड धारक पशुपालक पात्र होंगे। चयन लॉटरी से किया गया। राज्य बीमा विभाग की संयुक्त निदेशक प्रियंका मेहरानिया ने बताया कि जिले में 24,100 गाय, 15,200 भैंस, 19,172 बकरी, 13,388 भेड़ व 85 ऊंट सहित कुल 71,945 पशुओं का लॉटरी से चयन किया। बीमा पॉलिसी जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक व लखपति दीदी पशुपालकों को प्राथमिकता दी है। अनुसूचित जाति के लिए 16 व जनजाति के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण रखा है। बीमा के लिए पशुओं की टैगिंग जरूरी है। चयनित पशुपालकों के पशु का एक साल के लिए निशुल्क बीमा किया जा रहा है। बीमा राशि पशु की नस्ल, उम्र व दूध उत्पादन क्षमता के आधार पर तय होगी। अधिकतम राशि 40 हजार रुपए होगी। योजना का क्रियान्वयन राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग करेगा। पशुपालन विभाग नोडल विभाग रहेगा।

Exit mobile version