झालावाड़ में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत पशुपालकों को नई सुविधा मिली है। बीमित पशु की मौत की सूचना देने के लिए बेसलाइन सर्वे एजेंसी ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ये नंबर हैं – 9240251040 और 9240251041। हेल्पलाइन नंबर सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक कार्यरत रहते हैं। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, झालावाड़ के सहायक निदेशक गिरीराज वैश्य ने बताया कि इस समय के अलावा पशुपालक वॉट्सऐप नंबर 9358845293 पर भी सूचना दे सकते हैं। हेल्पलाइन पर संपर्क न हो पाने की स्थिति में पशुपालक पूरी जानकारी वॉट्सऐप पर भेज सकते हैं। सूचना मिलने के बाद बेसलाइन सर्वे एजेंसी पशुपालक से संपर्क करेगी। वॉट्सऐप नंबर पर कॉल की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। विभाग ने पशुपालकों से अनुरोध किया है कि वे पशु की मृत्यु होते ही तुरंत सूचना दें। इससे योजना के तहत दावे समय पर विभाग को मिल सकेंगे और पशुपालकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

Leave a Reply