orig 2026 1 1752623143 5B2JlR

बिहार में मतदाता सूचियों से अपात्र लाेगाें काे बाहर निकालने काे लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) चल रहा है। इसे लेकर देशभर में चर्चा और विवाद चल रहा है। ऐसे में अब राजस्थान ने भी ये कार्यक्रम शुरू कराने का निर्णय कर लिया है। इसी कार्यक्रम काे लागू कराने काे लेकर मंगलवार काे सचिवालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें इस कार्यक्रम अभियान की तैयारियां कराने पर मंथन हुआ है। इस मामले में एक प्रेसनोट भी जारी किया गया जिसमें बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से आगामी समय में प्रस्तावित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) एवं अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यों की तैयारियों काे लेकर बैठक हुई है। ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर पर हेल्प डेस्क भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न) कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूचियों का शोधन और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक अपने मताधिकार का सही तरीके से प्रयोग कर सके। ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक हेल्प डेस्क स्थापित कर सुनिश्चित किया जाए कि इन हेल्प डेस्क पर नियुक्त व्यक्ति एसआईआर कार्यक्रम और दिशा-निर्देशों से अवगत हों। रेंडम चैकिंग भी हाेगी नवीन महाजन ने कहा कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक मानव संसाधनों जैसे बीएलओ, सूचना सहायक, पर्यवेक्षक आदि की समय रहते नियुक्ति कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए। इसके अतिरिक्त, स्वयंसेवकों का चयन शीघ्र कर उन्हें भी आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि रैंडम चेकिंग के लिए विशेष निरीक्षण दलों का गठन किया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रह जाए।

Leave a Reply