whatsapp image 2025 03 18 at 17551080a025d9 1742300622 YuXumn

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को विधानसभा के मुख्य सचेतक एवं जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने निक्षय मित्र बन टीबी मरीज को पोषण किट वितरित किया। उन्होंने कहा कि चयनित ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने में आमजन से सहयोग करने की अपील की। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जिला कार्यक्रम समन्वयक इमरान बैग ने बताया कि मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के संकल्प लिया है। प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए निक्षय मित्र बन क्षय रोगियों को पोषण, रोजगार एवं अन्य सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने व्यापारियों, शैक्षिक संस्थानों, सामाजिक संस्थाओं, गैर-सरकारी संगठनों से अपील की है कि टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषाहार उपलब्ध करावें। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. असीम परिहार ने निक्षय मित्र बन टीबी रोगी को पोषण सहायता प्रदान करने के लिए मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग का आभार व्यक्त किया। गर्ग ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत चयनित ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने में आमजन से सहयोग करने की अपील की है। उन्होंनें अभियान में जनभागीदारी बढ़ाते हुए टीबी रोग के प्रति जागरूकता पैदा करने, अपने क्षेत्र में उपचारित टीबी रोगी से अपनापन दिखाते हुए टीबी रोग को हराने में सहयोग करने की आमजन से अपील की है। इस अवसर पर दिनेश महावर, नाथू सोलंकी, कैलाश शर्मा, अभिमन्यु सिंह व श्रवण कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

By

Leave a Reply