झालावाड़| ग्राम पंचायत कोलवी उर्फ मंडी राजेंद्रपुर चौमहला को सैकड़ों गांवों से जोड़ने वाली मुख्य सड़क कुंडला रोड सिटी पैलेस के समीप यह गड्ढा व नाली कई महीनों से दुर्घटना का स्थल बन चुका है। जिसपर प्रशासन द्वारा कई बार विभाग को सूचित करने बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे आम नागरिक प्रतिदिन दुर्घटना में चोटिल हो रहे है। – अंशुल पटेल, संस्थापक आम नागरिक समिति चौमहला

Leave a Reply