मुठभेड़ के दौरान गौतस्कर की मौत के बाद आज उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया। आशिक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से SDM की देखरेख में हुआ। मृतक का पिता काड़ा अगभी भी RBM अस्पताल के ICU वार्ड में एडमिट है। उसकेन पैर में गोली लगी थी। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। कल पहाड़ी पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गौतस्कर एक गाड़ी में गोवंश को लेकर जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत रावलका मोड़ पर पहुंची। जहां चार गौतस्करों ने पुलिस पर हिट फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गौतस्करों पर फायरिंग की, 12 से 1 बजे के बीच करीब 30 मिनट पर मुठभेड़ चली। इस दौरान कुख्यात गौतस्कर हाशम उर्फ काड़ा के पैर में और बेटे आशिक के सीने में गोली लगी। इस दौरान काड़ा के दोनों साथी सद्दाम और कासिम पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। आरोपियों ने पुलिस पर करीब 50 राउंड फायरिंग किये। दूसरी तरफ फायरिंग की आवाज सुन बाकी के गौतस्कर गायों से भरी टाटा 407 लेकर फरार हो गए। दोनों घायल गौतस्कर पिता और बेटे को पहाड़ी अस्पताल लाया गया। जहां से दोनों को आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। आशिक की भरतपुर आने से पहले ही मौत हो गई। आज सुबह आशिक के शव का एक्सरे करवाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया गया। फिलहाल पुलिस फायरिंग करते हुए भागने वाले दोनों गौ तस्करों की तलाश कर रहे हैं। इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि काड़ा और आशिक और किन जिलों के थाने में मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply