Site icon Raj Daily News

मुथा ने गोशाला के लिए दी 31 लाख की सहयोग राशि

105 174938814468458b7098438 321

भास्कर न्यूज | जालोर शहर के भेरूनाथ अखाड़े में नाकोड़ा भैरूजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश मुथा ने महंत गंगानाथ महाराज से मुलाकात कर गोसेवा के लिए शांतिनाथ गौ शाला में 31 लाख रुपए की घोषणा की। चातुर्मास सेवा समिति के अध्यक्ष पारसमल परमार ने बताया कि ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश मुथा महंत गंगानाथ महाराज से आशीर्वाद लेने भैरूनाथ अखाड़ा पहुंचे थे। यहां उन्होंने महंत से मिलकर आशीर्वाद लिया और गोसेवा के लिए इच्छा जताते हुए शांतिनाथ गोशाला के लिए 31 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने बताया कि भामाशाह मुथा पहले भी चिकित्सालय व विद्यालयों कई बार सहयोग कर चुके हैं। इस दौरान गोभक्त फूटरमल शर्मा, सुरेंद्रसिंह, रणजीतसिंह, सुरेश जैन, लालचंद प्रजापत, मीठालाल दर्जी, गणपतसिंह बगेड़िया, नवीन सुथार, बलवंत राव, बाबूलाल परमार, उमाकांत गुप्ता, नेनाराम लुहार, शिवलाल प्रजापत व राम प्रकाश चौधरी समेत बड़ी संख्या श्रद्धालु मौजूद रहे।

Exit mobile version