दोस्त की शादी अटेंड करने मुम्बई से आए एक युवक की वापस मुम्बई जाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई। कार सड़क पर अचानक आए मवेशी को बचाने के चक्कर में पलट गई। हादसे में युवक सिर में गंभीर चोट लगने पर उसकी मौत हो गई।
घटना पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेतरा गांव के निकट बुधवार को हुई। हादसे में कोसेलाव (पाली) हाल मुम्बई निवासी 32 साल के गोविंद पुत्र शिवलाल घांची की मौत हो गई। मृतक युवक माता-पिता का इकलौता पुत्र था व अपने दोस्त की शादी में मुंबई से दुजाना (पाली) आया था, जबकि परिवार मुंबई में ही था। मुंबई में मृतक के मेडिकल शॉप का व्यवसाय है।
पुलिस के अनुसार किशोर चौधरी, हेमंत चौधरी, आनंद विश्वकर्मा व कोसेलाव निवासी गोविंद पुत्र शिवलाल घांची अपने दोस्त की शादी में दुजाना आए हुए थे। जहां से शादी समारोह में भाग लेने के बाद वापस मुंबई के लिए रवाना हुए। सांडेराव से होकर सुमेरपुर की ओर आते वक्त हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास उनकी कार रोड के बीच में पशु आने से अनियंत्रित हो गई व छोटे पुलिया की दीवार से टकराकर सड़क के नीचे जाकर पलट गई। इस दुर्घटना में गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई और कार में सवार अन्य युवक भी घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को राजकीय हॉस्पिटल पहुंचाया व मृतक का शव मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित किया। परिजन मुंबई से सुमेरपुर के लिए रवाना हुए।
