राज्य सरकार के गत 10 जुलाई को पेश किए गए बजट के दौरान प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलपति पदनाम को कुलगुरु में परिवर्तित करने का विरोध एक विधायक ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से किया है। इस मुस्लिम विधायक ने संस्कृत में उच्चारण के साथ कुलपति व कुलगुरु का अर्थ समझाते हुए कहा है कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में कुलपति पदनाम को कुलगुरु में परिवर्तित करने से परम्परा-विरोध उत्पन्न हो जाएगा। यह विधायक और कोई नहीं युनूस खान है, जो पूर्व में मंत्री भी रह चुके हैं। युनूस खान ने अपने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से विधानसभा को बताया है कि शैक्षणिक, प्रशासनिक और कार्यपालक अधिकारी के रूप में कुलपति विश्वविद्यालयों के प्रमुख होते हैं। ‘कुलपति’ शब्द की महत्ता का विचार करके ही पूर्वजों ने इसे शैक्षणिक संस्थाओं के शिखरस्थ पदधारी के लिए उपयुक्त माना था। ‘कुलपति’ शब्द सारी भारतीय भाषाओं की जननी संस्कृत भाषा का महात्म्यशाली शब्द है।