जयपुर के मुहाना थाना पुलिस ने जमीनों पर कब्जा करने वाले एक शातिर भू-माफिया को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के खिलाफ जयपुर के मुहाना,मानसरोवर श्याम नगर थाने में एक दर्जन से अधिक जमीन पर कब्जा और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। मुहाना पुलिस भू-माफिया देवेन्द्र सिंघल को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। पीड़ित आशीष निठारवाल ने बताया कि पारस नगर ग्राम मोहनपुरा मुहाना में उनके 76 से 87 और 119 से 131 तक प्लाट हैं। 1 जनवरी 2014 को वह प्लाट देखने के लिए मौके पर गए तो वहां पर एक व्यक्ति बैठा हुआ मिला। जिस ने बताया कि उसे यहां पर देवेन्द्र सिंघल ने बिठाया है पीड़ित ने कहा कि लेकिन प्लाट तो उस के हैं जिस पर आरोपी ने पीड़ित आशीष के साथ मारपीट की और उन्हें मौके से भगा दिया। जिस पर पीड़ित ने मुहाना थाने में भूमाफिया देवेन्द्र सिंघल के खिलाफ शिकायत दी लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। जिस के बाद पीड़ित 4 जून 2014 को डीसीपी कार्यालय पहुंचा और देवेन्द्र के खिलाफ शिकायत दी जिस के बाद भी मुहाना थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की तो पीड़ित ने 15 जुलाई को कोर्ट से एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने थाने से जांच बदल कर एसीपी सोडाला को दी जिस के बाद भी आरोपी देवेन्द्र सिंघल पर कोई एक्शन नहीं हुआ। जिस पर डीसीपी ने हालही में एसीपी मानसरोवर को जांच की जिस पर एसीपी मानसरोवर आदित्य ने जांच कर कल रात आरोपी देवेन्द्र सिंघल को गिरफ्तार किया। एसीपी आदित्य कांकडे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एक दर्जन से अधिक एफआईआर हैं। इस केस में जांच होने पर अपराध प्रमाणित पाया गया जिस पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई।
मुहाना पुलिस ने पकड़ा भू-माफिया:15 जुलाई 2024 को दर्ज हुई एफआईआर में कल पुलिस ने की गिरफ्तार, एसीपी मानसरोवर की जांच के बाद हुई गिरफ्तारी
