जयपुर | मुहाना मंडी रोड पर सिगनेचर डिजाइन गैलरी शुरू की गई है। इसमें प्रीमियम स्टील डोर, मॉड्यूलर किचन, वार्डरोब, एयरकंडीशनर, चिमनी और चूल्हे की शृंखला प्रदर्शित की गई है। इस मौके पर सिगनेचर डिजाइन गैलरी के राकेश सोगानी, संजय शर्मा व लक्ष्मण पुरुस्वानी ने बताया कि अगले एक साल में इस प्रकार की आैर गैलरियां खोली जाएगी। इस मौके पर फेडरेशन आफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) के संरक्षक सुरजाराम जी मील, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

By

Leave a Reply