मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को भर्ती परीक्षाओं को लेकर समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर भर्तियां हों। युवाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सवा साल में पांच रोजगार मेलों का आयोजन कर अब तक 67 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां दी जा चुकी है। वहीं एक लाख 88 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भर्ती विज्ञापन जारी करने, परीक्षा आयोजित करने, परिणाम घोषित करने तथा दस्तावेजों की जांच करने की प्रक्रियाओं में अतिरिक्त संसाधन और कर्मचारी लगा कर समय पर पूरा किया जाए और युवाओं को जल्दी नियुक्तियां मिले।न्यायालय में लंबित 9800 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ी :मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लंबे समय से न्यायालय में लंबित लगभग 9 हजार 800 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को प्रभावी पैरवी करवाकर आगे बढ़ाया है।

By

Leave a Reply