सिरोही | कृषि विज्ञान केंद्र सिरोही की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन सीएफएलडी तिलहन योजना 2025 के तहत मूंगफली की उन्नत किस्म जीजी 37 का समूह प्रथम पंक्ति प्रदर्शन का आयोजन रेवदर ब्लॉक के बिकनवास गांव में शनिवार को किया। केंद्र की वैज्ञानिक डॉ. सोनिका शर्मा ने बताया कि जीजी 37 किस्म एक झाड़ीदार गुच्छे वाली उन्नत किस्म है, जो 105-120 दिन में पक जाती है, जिसकी उपज 18-22 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है। साथ ही मूंगफली की उत्पादन तकनीक एवं पोषक तत्व प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। केंद्र के मौसम वैज्ञानिक सुशील कुमार ने किसानों को बीजोपचार, कीट व रोग प्रबंधन एवं मौसम आधारित कृषि सलाह के आधार पर समयानुसार कृषि कार्य करने के सुझाव दिए। राजीविका के मनोज कुमार ने किसानों को उत्पादन लागत घटाकर अधिक लाभ अर्जित करने के लिए वैज्ञानिक पद्धतियां अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके 25 किसानों को इस योजना के तहत बीज भी वितरित किए गए।