whatsapp image 2024 07 22 at 174600 1721654317 so4gnF

जोधपुर के माता का थान स्थित गांधी बघिर छात्रावास व स्कूल के स्टूडेंट्स ने आज रास्ता जाम कर दिया। स्टूडेंट्स सीवरेज का पानी स्कूल और प्ले ग्राउंड में आने से परेशान हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि प्ले ग्राउंड में सीवरेज का गंदा पानी भर जाने से खेलना मुश्किल हो गया है। बदबू से भी परेशान है। स्कूल की ओर से प्रशासन को अवगत करवाने के बाद व्यवस्था नहीं होने पर छात्रावास की स्टूडेंट्स माता का थान क्षेत्र की मुख्य सड़क पर रास्ता रोका। प्रशासन की समझाइश के बाद स्टूडेंट्स माने और रास्ता बहाल किया गया। पिछले 15 दिन से फुटबॉल के मैदान में सीवरेज का पानी भर चुका है। यह गंदा पानी पीने के पानी की होद की तरफ भी जा रहा है, जिससे पीने योग्य पानी भी दूषित हो रहा है साथ ही बदबू आ रही है। ऐसे में परेशान स्टूडेंट्स ने रास्ता रोककर अपनी समस्या बताई।

By

Leave a Reply