khajuwala three murder mushtak 1750133894 1knjSm

बीकानेर के खाजूवाला में तंत्र-मंत्र के नाम पर तीन जनों की हत्या और पचास लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। ये युवक मृतक गफ्फार का दामाद है और उसी के घर के पास कार में चालीस लाख रुपए बरामद हुए थे। उस पर इस पूरे मामले शामिल होने के साथ ही सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप भी है। अभी इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती है। पुलिस ने इस मामले में 25 वर्षीय मुस्ताक पुत्र अब्दुल रहमान, निवासी बेरियांवाली को गिरफ्तार किया है। वो गफ्फार का दामाद है। उसने चालीस लाख रुपए अपने पास रखे, इसके अलावा दो मोबाइल फोन भी उससे बरामद हुए हैं। फरार आरोपी को भगाने में भी उसकी भूमिका संदिग्ध है। ऐसे में उससे अभी पूछताछ की जा रही है। मुस्ताक ने जिन दो मोबाइल को छिपाया था, उसमें केस से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे। घटना के बाद वो पुलिस के आगे-पीछे घूमता रहा लेकिन उसने जानकारी नहीं दी। सोमवार को दोपहर बाद एएसपी ग्रामीण कैलाश सिंह सांदू खाजूवाला आए थे। इसके बाद मुश्ताक की गिरफ्तारी की गई। खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला और सीआई सुरेंद्र प्रजापत व दंतौर जेठाराम मेघवाल की टीम ने इस मामले में बहुत जल्दी खुलासे कर दिए हैं। कर्ज से मुक्ति का प्रयास था दरअसल, गफ्फार पर बड़ा कर्ज हो गया था। उसने हाल ही में अपनी खेती की जमीन भी महज 35 लाख रुपए में बेच दी थी। इसके बाद भी उस पर कर्ज था। ऐसे में कर्ज से बचने के लिए रुपए कई गुना करने का मामला सामने आ रहा है। उसने रुपए का जुगाड़ तो किया लेकिन पूरे प्रपंच में वो खुद शिकार हो गया। प्रसाद की ज्यादा डोज खाने से उसकी मौत हो गई। शिवा कोई है या नहीं? अब पुलिस ये पता लगा रही है कि कर्नाटक निवासी जिस एम.शिवा पर तांत्रिक क्रिया करने और लूट करने का आरोप है, वो सच में है या फिर काल्पनिक पात्र बनाया गया है। घटना में रामस्वरूप और मनोज नामक दो शख्स पुलिस हिरासत में है। अस्पताल में इलाज होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और पूछताछ की जाएगी। इन दोनों की भूमिका का पता लगाया जा रहा है। परिवार शक के दायरे में मृतक गफ्फार के परिजनों को इस मामले में संदिग्ध माना जा रहा है। पूर्व में गफ्फार के बेटै सलमान की कार से पुलिस को चालीस लाख रुपए बरामद हुए। इसके बाद दामाद को गिरफ्तार किया गया। थनाधिकारी का कहना है कि इस मामले में आरोपियों की सूची लंबी हो सकती है। परिवार के कुछ सदस्यों पर पुलिस को शक है।

Leave a Reply