1200 675 21952860 thumbnail 16x9 loot fotor 202407 1721014288 9ZHRzQ

MDM हॉस्पिटल के बाहर मेडिकल स्टूडेंट द्वारा सरस डेयरी की गाड़ी लूट करने का मामला सामने आया है। स्टूडेंट ने सुबह जल्दी हॉस्पिटल के आगे से गुजर रही पिकअप को रुकवाया और ड्राइवर से मारपीट कर उसके पैसे लूट लिए। इस संंबंध में शास्त्री नगर थाना पुलिस को सूचना मिलने के बाद तीन मेडिकल स्टूडेंट को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दो स्टूडेंट फरार चल रहे है। इधर, मेडिकल स्टूडेंट द्वारा की गई लूट का वीडियो भी सामने आया है। शास्त्री नगर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि बिलाड़ा के रावर निवासी सुखदेव विश्नोई ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी बोलेरो कैंपर गाड़ी सरस डेयरी में दूध सप्लाई में लगी हुई है। रोज की तरह वह सुबह दूध की गाड़ी लेकर जा रहा था। तभी 4.30 बजे एमडीएम अस्पताल के गेट के बाहर मेडिकल छात्रों विकास बिश्नोई, ओमप्रकाश जाट, महेश बिश्नोई, प्रकाश व एक-दो अन्य ने गाड़ी को रूकवाया। चालक से मारपीट कर जबरन उसे नीचे उतार दिया। इसके बाद दूध से भरी कैंपर लूटकर ले गए। पुलिस ने इस मामले में बाड़मेर के धोरीमन्ना स्थित लुखू निवासी विकास, सेड़वा के ओगाला गांव निवासी ओमप्रकाश और गुड़ामालानी के डाबड़ गांव निवासी महेश को हिरासत में लिया। इसके बाद तीनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इनमें विकास एमबीबीएस अंतिम वर्ष और ओमप्रकाश व महेश एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र हैं। प्रकाश व एक अन्य छात्र की तलाश की जा रही है।

By

Leave a Reply