औषधि नियंत्रक टीम ने बूंदी में एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस सात दिनों के लिए निलंबित कर दिया है। मेडिकल स्टोर की जांच के दौरान दवाओं का रिकार्ड और रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट नहीं मिलने के साथ अन्य अनियमितता को लेकर यह कार्रवाई की गई। बूंदी की मेसर्स बूंदी फार्मा का पिछले दिनों ड्रग इंस्पेक्टर रोहिताश्व नागर ने निरीक्षण किया था। इस दौरान मेडिकल स्टोर पर रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट मौके पर नहीं मिला। वहीं, स्टोर मालिक ही दवाओं की बिक्री कर रहा था। स्टोर संचालक फार्मासिस्ट की गैर मौजूदगी में श्यूडल एच और एच1 टाइप की दवाओं को नियम विरूद्ध बेच रहा था। इन दवाओं का रिकार्ड भी तैयार नहीं था। इसके अलावा कुछ दवाओं का बिक्री रिकार्ड निरीक्षण के दौरान नहीं मिला। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर कोटा के ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर संचालक को कारण बताओ नोटिस दिया था, लेकिन संचालक ने बिना हस्ताक्षर वाला जवाब पेश किया था। इसके चलते नियम विरुद्ध दवाओं की बिक्री करने, सही तरीके से रिकॉर्ड न रखने सहित अन्य बातों को लेकर प्रह्लाद मीणा ड्रग आफिसर कोटा ने स्टोर का लाइसेंस दस दिन के लिए निलंबित कर दिया। मेडिकल स्टोर 24 जुलाई तक बंद रहेगा।