1742521153 8a1cQC

कल की बड़ी खबर मेड इंडिया वेब ब्राउजर और ओला से जुड़ी रही। भारत में जल्द ही लोग मेड इंडिया वेब ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस ब्राउजर को भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी जोहो कार्पोरेशन डेवलप करेगी। वहीं, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला के स्टोर्स पर महाराष्ट्र के बाद अब मध्यप्रदेश में भी RTO ने रेड मारी है। ट्रांसपोर्ट अधिकारियों ने जबलपुर में 2 और इंदौर के 4 स्टोर्स पर कार्रवाई की। इन 6 स्टोर्स को ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं होने के चलते कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं और इस दौरान 14 इलेक्ट्रिक व्हीकल भी जब्त किए गए हैं। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. मेड इन इंडिया वेब ब्राउजर जल्द मिलेगा: भारतीय कंपनी जोहो डेवलप करेगी, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट को टक्कर दे सकेंगे भारत में जल्द ही लोग मेड इंडिया वेब ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस ब्राउजर को भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी जोहो कार्पोरेशन डेवलप करेगी। ये ब्राउजर गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसे बड़े प्लेयर्स को टक्कर देगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. ओला स्टोर्स पर महाराष्ट्र के बाद MP में भी रेड: दोनों राज्यों में RTO ने 50 से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां जब्त कीं, शेयर 4.18% गिरा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला के स्टोर्स पर महाराष्ट्र के बाद अब मध्यप्रदेश में भी RTO ने रेड मारी है। ट्रांसपोर्ट अधिकारियों ने जबलपुर में 2 और इंदौर के 4 स्टोर्स पर कार्रवाई की। इन 6 स्टोर्स को ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं होने के चलते कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं और इस दौरान 14 इलेक्ट्रिक व्हीकल भी जब्त किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. सोना ₹143 गिरकर ₹88,506 पर आया: चांदी ₹1576 सस्ती होकर ₹98,392 किलो हुई; इस साल ₹92 हजार तक जा सकता है सोना सोना ने आज यानी गुरुवार, 20 मार्च को लगातार पांचवे दिन ऑल टाइम हाई बनाया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 88,761 रुपए पर ओपन हुआ, लेकिन दिनभर के कारोबार के बाद इसमें 143 रुपए की गिरावट हुई और यह 88,506 रुपए पर बंद हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. अडाणी ग्रुप ईमार की भारतीय यूनिट को खरीद रही: दुबई की रियलस्टेट कंपनी से ₹12,000 करोड़ में डील संभव, अडाणी रियल्टी भी ₹3,453 करोड़ निवेश करेगी अडाणी ग्रुप दुबई की रियल एस्टेट कंपनी ईमार की भारतीय यूनिट को खरीदने जा रही है। डील 1.4 बिलियन डॉलर (करीब ₹12,084 करोड़) में हो सकती है। कंपनी अडाणी ग्रुप की अनलिस्टेड कंपनी अडाणी रियल्टी बिजनेस का हिस्सा बनेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. ओप्पो F29 सीरीज ₹23,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च: वाटर-डस्ट से बचाव पर ज्यादा फोकस, 6500mAh बैटरी और 6.7 इंच डिस्प्ले चायनीज स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने गुरुवार (20 मार्च) को ‘ओप्पो F29’ स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन F29 5G और F29 प्रो 5G पेश किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. गूगल पिक्सल 9a स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत ₹49,999: जेमिनी लाइव और सर्किल टु सर्च जैसे कई AI फीचर्स, आईफोन 16e को टक्कर देगा टेक कंपनी गूगल ने बुधवार (19 अगस्त) को पिक्सल 9a स्मार्टफोन भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज पिक्सल 9 का अफोर्डेबल वर्जन है और इसे एपल के आईफोन 16e को टक्कर देने के लिए उतारा गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब आपके काम की खबर पढ़ें एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO आज ओपन हुआ: 25 मार्च तक कर सकते हैं निवेश, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,700 एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 20 मार्च को ओपन हुआ। निवेशक इस इश्यू के लिए 25 मार्च तक बिडिंग कर सकेंगे। 28 मार्च को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

By

Leave a Reply