Site icon Raj Daily News

मेहंदी में भाग्यश्री, संगीत में निशा और सिलाई में किरण रही प्रथम

105 17505081366856a26805372 photo20250621144842 YXS7MG

सिरोही | राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विशिष्ट पूर्व बाल मंदिर सिरोही में 38 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। सीओ स्काउट एमआर वर्मा ने बताया कि मेहंदी में भाग्य श्री राजपुरोहित प्रथम, चेतना कुमारी द्वितीय और निलोफर बानू तृतीय स्थान पर रही। इंग्लिश स्पोकन में दीपिका बामणिया प्रथम, कनिष्का देवड़ा द्वितीय एवं राधिका मेवाड़ा तृतीय स्थान पर रही। संगीत में निशा पंवार प्रथम, भाग्य लक्ष्मी राजपुरोहित द्वितीय और राधिका मेवाड़ा तृतीय स्थान पर रही। सिलाई में किरण देवी प्रथम, गरिमा सूर्यवंशी द्वितीय एवं खुशबू माली तृतीय स्थान पर रही तथा कंप्यूटर में ध्रुवपाल प्रथम और छवि कुमारी द्वितीय रही। सीओ वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कौशल विकास शिविर के समापन पर सम्मानित किया जाएगा। कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में छात्र-छात्राओं को दो विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समापन पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

Exit mobile version