Site icon Raj Daily News

मेहमानों को भेंट किए पक्षियों के लिए घर:घोंसले टूटने से दुखी प्रिंसिपल की पहल, घर बनाते समय उजड़ा था परिंदों का आशियाना

95aa8bbc 271a 4b31 b4f4 5ce92c5d7e291750832304470 1750838429 uq3wsf

चूरू के तारानगर में एक युवक ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है। निजी संस्था में प्रिंसिपल पद पर कार्यरत हरीश धेरड़ ने अपना नया घर बनाते समय एक पेड़ काटना पड़ा। इस दौरान पेड़ पर बने पक्षियों के घोंसले टूट गए। इस घटना से दुखी हरीश ने एक अनोखा निर्णय लिया। उन्होंने अपने नए घर के गृह प्रवेश समारोह में एक परंपरा को तोड़ा। मेहमानों को कपड़े या नकद उपहार देने की बजाय उन्होंने सैकड़ों लकड़ी के पक्षी घर भेंट किए। हरीश का कहना है कि उन्हें पालतू जीवों से विशेष लगाव है। वह अपने खाली समय में बालाजी गौ सेवा समिति में गायों की सेवा भी करते हैं। उनका यह कदम पर्यावरण संरक्षण और पक्षियों के प्रति संवेदनशीलता का अनूठा उदाहरण है।

Exit mobile version