मेरी इस कामयाब यात्रा में श्रमिकों, कर्मचारियों और कुशल इंजीनियर्स का समर्पण श्रमिकों, कर्मचारियों व इंजीनियर्स का समर्पण है, वह मुझे हमेशा प्रेरित करता है। इन्हीं के साथ से हर चुनौती का सामना करता रहूंगा। मेरा उद्देश्य केवल बिजली का उत्पादन नहीं, बल्कि प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रोजगार से जोड़कर लोगों का जीवन बेहतर बनाना है। इसलिए मुझे ‘राजस्थान का गौरव’ कहा जाता है। मेरी कहानी संघर्षपूर्ण है। इसमें दर्द और समर्पण है। मैं चार ऊंची चिमनियों और सात इकाइयों वाला कोटा सुपर थर्मल पावर गर्व से कह सकता हूं कि मैं समूचे राजस्थान को रोशनी देने का सपना पूरा करने की हर कोशिश कर रहा हूं। मेरे श्रमिकों, कर्मचारियों और इंजीनियरों की मेहनत ने मुझे यहां तक पहुंचाया है। कोटा की धरा को अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने का मेरा संकल्प अटूट रहे। – (रिपोर्ट : समकित जैन) आज राष्ट्रीय थर्मल इंजीनियर दिवस बुधवार, 24 जुलाई, 2024 | 2 मैं कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन हूं। मेरी 41 वर्ष की कहानी का हर पन्ना संघर्ष, समर्पण, आत्मविश्वास और अदम्य ऊर्जा से भरा हुआ है। आज मैं अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा हूं, और मेरे दिल की यह आवाज मेरे श्रमिकों, कर्मचारियों, अभियंताओं के सामूहिक प्रयास और मेरे भीतर के दर्द की गाथा है। 1980 में चंबल की तलहटी में जब मेरी नींव रखी, मैंने न सिर्फ कोटा बल्कि राजस्थान को रोशनी देने का सपना देखा। मेरी पहली इकाई ने 1983 में 110 मेगावाट की शक्ति के साथ काम शुरू किया, और 2005 में सात इकाइयों से मेरी उत्पादन क्षमता बढ़कर 1240 मेगावाट हो गई। यह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, पूरे प्रदेश के लिए गर्व का समय था। मुझे रोज काम करने के लिए प्रेरित करने वाले ठेका श्रमिक, कर्मचारी और इंजीनियर इकाइयों के टेक्निकल पार्ट की तरह मेरे दिल की धड़कन हैं। उन्होंने हर चुनौती का सामना किया, चाहे कोयले की कमी हो या प्रदूषण नियंत्रण के सख्त नियम। अपने पसीने से मुझे सींचते हुए हजारों पेड़ लगाकर मुझे हरियाली दी। मुझे याद है, 2018 में जब मेरी चार उम्रदराज इकाइयों पर बंद करने का खतरा मंडराया तो कोटा के मेरे अपने लोगों ने मुझे जीवित रखने के लिए संघर्ष किया। समय के साथ मैं जंगल से कॉलोनियों के बीच आ गया, लेकिन मेरा क्या कसूर..? आज भी 10 हजार परिवार यहां अपना पेट पालते हैं। मेरी चारों इकाइयां आज भले ही उम्र में बूढ़ी हो गई हो, लेकिन बिना थकान के शुरुआती दिनों की तरह पूरी ऊर्जा से भरी हुई है।

By

Leave a Reply

You missed