Site icon Raj Daily News

मैथिली मंच; बिहार से आए श्रमिक परिवार के बच्चों को सिखाया हुनर

26jaipurcity pg13 0 cfe5cd56 83fa 49f4 be26 b0f7505f2a8f large NJDBuO

जयपुर | मैथिली महिला मंच का सात दिवसीय अभिरुचि शिविर मंगलवार को संपन्न हो गया। शिविर में बिहार से आकर यहां घरों में काम करने वाली महिलाओं के बच्चों को विभिन्न हुनर सिखाया गया। इसमें प्रमुख रूप से मधुबनी पेंटिंग, सिलाई, मेहंदी और मिथिला का अरिपन (मांड़ना) सिखाया गया। शिविर का समापन बच्चों की बनाई कलाकृति की प्रदर्शनी लगाकर कर किया गया। इस अवसर पर बच्चों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। शिविर में तुलसी मिश्रा ने मधुबनी पेंटिंग, रेणु सिंह ने सिलाई, मनिका मिश्रा ने अरिपन और संगीता चौधरी ने मेंहदी का प्रशिक्षण दिया। समापन समारोह में संस्था की अध्यक्ष बबीता झा, उपाध्यक्ष ममता झा, महासचिव आशा झा, कोषाध्यक्ष अंजू ठाकुर, रेखा ठाकुर, रानी झा, मीरा ठाकुर, पुष्पा मिश्रा, मधु झा, ललिता झा और प्रीता झा मौजूद रहीं।

Exit mobile version