Site icon Raj Daily News

मैरिज पैलेस से सामान चोरी:पैलेस में  नौकरी करते थे आरोपी, क्रॉकरी, टैंट और मेज चुराकर कबाड़ी को बेचे

16376995511605564338theft metro 3 1720935988 TzylED

शहर के सूरतगढ़ रोड पर एक मैरिज पैलेस से क्रॉकरी, टैंट, मेज और पीतल का कई अन्य समान चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी के दोनों आरोपी मैरिज पैलेस में ही काम करते थे। करीद दस-बारह दिन पहले इन लोगों ने सामान चुराकर बेच दिया। पैलेस मालिक का कहना है कि आरोपियों ने करीब चार लाख रुपए का सामान बेच दिया।
बी बलॉक के शेखर अरोड़ा पुत्र ओमप्रकाश की ओर से दर्ज मामले में कहा गया है कि वह सूरतगढ़ रोड पर ऑर्बिट पैलेस का संचालक है। दो से चार जुलाई के बीच काेई कार्यक्रम होने क कारण आरोपी गुरप्रीतसिंह और कालू पैलेस में रहे थे। इसी दौरान इन लोगों ने पैलेस में रखा पीतल का सामान, क्रॉकरी, टैंट और मेज आदि चुरा लिए। शेखर ने बताया कि उसने 13 जुलाई को जांच की तो सामान कम मिला।इस पर पैलेस के स्टाफ मैबर्स से पता किया।दोनों के ही वारदात को अंजाम देने की जानकारी मिली तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
जांच अधिकारी गिरधारीलाल ने बताया कि आरोपियों ने एक लाख रुपए का सामान चुराने की बात मानी है जबकि पैलेस संचालक ने चार लाख रुपए का सामान चुराने की बात कही है। जांच एसआई गिरधारीलाल को दी गई है।

Exit mobile version